बाढ़ से प्रभावित दिल्ली के सैकड़ों लोगों को राहत प्रदान करने के लिये भाजपा दिल्ली प्रदेष ने दो तरफा सहायता कार्य षुरू किया। पार्टी ने “उत्तराखण्ड राहत सामग्री केन्द्र“ भी स्थापित किया है। जिसमें उत्तराखण्ड के विभिन्न भागों में बाढ़ और भू-स्खलन से प्रभावित लोगों को सहायता भेजी जायेगी।
20 जून सुबह दिल्ली भाजपा प्रदेष अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने उन राहत कैम्पों का दौरा किया जहां यमुना नदी के निचले इलाकों में सैकड़ों लोगों को राहत कैम्पों में भेजा गया है। यह आष्चर्य की बात है कि संबंधित विभाग के मंत्री विदेष दौरे पर हैं और बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक पिछले तीन सालों से नहीं हुई है। “भाजपा कार्यकत्र्ता सभी कैम्पों में और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में तैनात किये गये हैं और वे बाढ़ से प्रभावित लोगों को चैबीसों घंटे राहत कार्य देने के कार्य में लगे हैं। भाजपा कार्यकत्र्ता भोजन, पानी, दवाइयाँ, कपड़े और अन्य आवष्यक वस्तुयें बांट रहे हैं।“
सरकार द्वारा उन लोगों के लिए की गई अपर्याप्त व्यवस्था
पर भी चिंता व्यक्त की जिन्हें यमुना नदी के निचले इलाकों से दो दिन पहले ही राहत कैम्पों में लाया गया था। “दिल्ली सरकार के पास धन की कमी नहीं है किन्तु हम देखते हैं कि दिल्ली सरकार आपदा प्रबंधन में तदर्थवाद अपना रही है। मैं आषा करता हूँ कि दिल्ली सरकार उन लोगों के प्रति और संवेदनषील होगी जिन्होंने रातों रात अपना सब कुछ खो दिया है।“
भाजपा कार्यकत्र्ता इन राहत कैम्पों में तथा उन क्षेत्रों में काम करेंगे जहां बाढ़ का पानी घुस गया है और मैं पार्टी द्वारा किये जा रहे राहत कार्य को व्यक्तिगत रूप से देख रहा हूँ जिससे कि यह सुनिष्चत हो सके कि आपदा के समय में पार्टी जनता के साथ खड़ी हो और बाढ़ तथा सरकार की कुव्यवस्था से प्रभावित लोगों को आवष्यक सहायता प्रदान कर सकें।“
श्री गोयल ने बताया कि उत्तराखंड में हुये विनाष को देखते हुये पार्टी ने वहां राहत सामग्री भेजने का फैसला किया है। कपड़े, दवाइयाँ और अन्य आवष्यक वस्तु के साथ पहला ट्रक पार्टी कार्यालय से अगले कुछ दिनों में ही रवाना हो जायेगा।
दिल्ली भाजपा ने 14, पंडित पंत मार्ग स्थिति अपने प्रदेष कार्यालय में “राहत सामग्री केन्द्र“ स्थापित किया है। न केवल भाजपा कार्यकत्र्ता अपितु पार्टी ने उन सभी लोगों को उत्तराखंड के लोगों की सहायता के लिए राहत सामग्री देने के लिए आग्रह किया है।
श्री गोयल ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हजारों लोगों के लिए कपड़े, दवाइयाँ तथा अन्य राहत सामग्रियां दें। “देष के किसी भी भाग में आपदा आती है तो दिल्ली के लोग हमेषा राहत प्रदान करने के लिए सबसे आगे रहते हैं। मुझे विष्वास है कि इस बार भी हम उत्तराखंड के अपने भाईयों और बहनों के लिए, जो इस समय विपत्ति का सामना कर रहे हैं,
वह सब कुछ करेंगे जो हम कर सकते हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.