प्रो मल्होत्रा की सभी राश्ट्रवादी मुस्लमानों से अपील
अंतिम प्रवक्ता। दिल्ली भाजपा लोकसभा चुनाव प्रबंधन तथा अभियान समिति के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने 4 अप्रैल एक वक्तव्य में चुनाव आयोग से अपील की कि वह जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी द्वारा मस्जिद के प्रांगण
से कांग्रेस के पक्ष में किसी प्रकार की अपील करने पर तुरन्त रोक लगायें।
प्रो. मल्होत्रा ने कहा कि किसी धार्मिक स्थान जैसे कि मंदिर, गुरुद्वारा, चर्च, मस्जिद आदि से वोटों की अपील या उसका चुनाव प्रचार के लिए उपयोग चुनाव संहिता का खुला उल्लंघन है।
प्रो. मल्होत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा, इतिहास की सबसे भारी हार का सामना करते हुए निराषा और हताषा में जामा मस्जिद के इमाम की षरण में जा रही हैं जोकि घोर साम्प्रदायिकता की निषानी है।
श्रीमती सोनिया गांधी का वक्तव्य कि मुस्लिम र्धम गुरु सेकुलर वोटों को बंटने न दें, घोर आपत्तिजनक है और मस्लिम काॅर्ड खेलने का दुश्प्रयास है। कांग्रेस पार्टी के पास कोई प्रभावी मुस्लिम नेता नहीं है इसलिए इमाम जैसे पाला बदलने वाले घोर साम्प्रदायक व्यक्तियों के आगे घुटने टेक रहे हैं। प्रो. मल्होत्रा ने सभी राश्ट्रवादी मुस्लमानों से अपील की कि वह इमाम के बहकावे में न आए और भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाएं।