मक्का मस्जिद मामले में दोषमुक्ति के बाद हैदराबाद में अलर्ट
हैदराबाद, 16 अप्रैल ()। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) अदालत द्वारा 2007 के मक्का मस्जिद विस्फोट मामले में सभी पांचों आरोपियों को बरी किए जाने के बाद पुलिस ने हैदराबाद में अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पुराने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर 3,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रसिद्ध चारमीनार के पास स्थित ऐतिहासिक मस्जिद की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।
पुलिस उप आयुक्त वी. सत्यनारायण ने कहा कि पुलिस ने किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह कानून व व्यवस्था बिगाड़ने के किसी प्रयास के साथ कड़ाई से निपटगी। एनआईए अदालत ने अभियोजन पक्ष के आरोपों को साबित करने में नाकाम रहने पर दक्षिणपंथी हिंदू समूह अभिनव भारत के सभी पांचों सदस्यों को दोषमुक्त करार दिया है। 18 मई 2007 को प्रसिद्ध चारमीनार के पास शुक्रवार की नमाज के दौरान मक्का मस्जिद में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 58 लोग घायल हो गए थे। ग्यारह साल के बाद अदालत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों को सिद्ध नहीं किया जा सका। इस घटना के बाद मस्जिद के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस फायरिंग में पांच और लोगों की मौत हुई थी। आरोपियों के एक वकील ने नामपल्ली आपराधिक अदालत परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि अदालत ने माना कि अभियोजन आरोपों को साबित करने में विफल रहा है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.