दिल्ली के डिप्टीगंज और दरीबाकलां बाजार अनिश्चितकाल के लिए बंद
अंतिम प्रवक्ता, 04 जून, 2020। पुरानी दिल्ली के बाजारों में कोरोना के चपेट में आने में काफी संख्या में दुकानदारों के साथ कर्मचारी बीमार पड़ रहे हैं। इनमें से कुछ की हालत चिंताजनक हो गई है। इस कारण कुछ दिनों में बाजारों को बंद करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। भागीरथ पैलेस व लाजपत राय मार्केट के बाद अब दरीबाकलां और डिप्टीगंज मार्केट भी अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिए गए हैं, जबकि खारी बावली के दुकानदार बाजार बंद करने के पक्ष में बताए जा रहे हैं।
इस कारण आठ जून को कूचा महाजनी के ज्वैलरी की दुकानों को खुलने का मामला अधर में जा सकता है। चांदनी चौक के कारोबारी संगठन ने दुकान पर आने का फैसला दुकानदारों के स्व विवेक पर छोड़ दिया है। लॉकडाउन-3 तक ये सभी बाजार बंद थे, पर लॉकडाउन-4 में 19 मई से ऑड-इवन के आधार पर पुरानी दिल्ली के अन्य बाजारों के साथ ये बाजारें भी खुलने लगी थी। पुरानी दिल्ली में 50 से अधिक अलग-अलग सामानों के थोक बाजार हैं। अब अनलॉक-1 में 1 जून से ऑड-इवन भी हटा दिया गया है और बाजार खुलने के घंटों में भी वृद्धि की गई है। इससे कारोबार तो पटरी पर आने लगा है, पर साथ में कोरोना संक्रमण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
दवा व चिकित्सा उपकरण के थोक बाजार भागीरथ पैलेस में एक सप्ताह में 12 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद 31 मई से इस बाजार को बंद कर दिया गया है। इसी तरह इलेक्ट्रानिक्स का थोक ओल्ड व न्यू लाजपत राय मार्केट भी 50 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामल सामने आने के बाद से 3 जून से बंद है। बाजार के कारोबारी संगठन ने बताया कि फिलहाल बाजार को 7 जून तक बंद रखने का फैसला किया गया है।
नया मामला चांदनी चौक में ज्वैलरी बाजार दरीबा कला और सदर बाजार में बर्तनों के थोक बाजार डिप्टीगंज का है। जहां भी कई दुकानदार कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। डिप्टीगंज बाजार के सचिव भरत शर्मा ने बताया कि बाजार में कोरोना के छह से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं, दरीबा व्यापार मंडल के महासचिव मनीष वर्मा ने बताया कि बाजार में चार मामले आए हैं। चिंता की बात कि एक संक्रमित व्यापारी तीन दिनों में 20 अन्य दुकानदारों से भी मिले हैं। यह चिंता की बात है। इसलिए बाजार अनिश्चिकाल के लिए बंद कर दिया गया है। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि बढ़ते कोरोना के मामले निश्चित ही चिंता का विषय है। इसलिए खरीदार भी बाजार में नहीं आ रहे हैं। फिलहाल दुकानदारों को अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देने को कहा गया है।
मसाला और सूखे मेवे के थोक बाजार खारी बावली भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सहमा हुआ है। यहां कोरोना संक्रमण मिलने पर गड़ौदिया मार्केट को सील भी कर दिया गया है। इसी तरह खारी बावली के अन्य मार्केटों में भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं। इस कारण बाजार की सभी दुकानें नहीं खुल रही है। दिल्ली किराना कमेटी के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने कहा कि निश्चित ही व्यापारी डरे हुए हैं। वह बाजार बंद करने के हक में है। फिलहाल इस पर निर्णय नहीं लिया गया है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.