देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424
अंतिम प्रवक्ता, 15 जून, 2020। भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 11,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और संक्रमण के मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए। संक्रमण से 325 और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 9,520 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अद्यतन किए गए आंकडों के मुताबिक देश में अभी 1,53,106 लोगों कर इलाज चल रहा है वहीं 1,69,797 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। एक अधिकारी ने बताया कि इस हिसाब से 51.07 फीसद मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11,502 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 3,32,424 हो गए हैं। संक्रमण से मरने वाले 325 लोगों में से 120 लोग महाराष्ट्र से, 56 दिल्ली से, गुजरात से 29 और तमिलनाडु से 38 लोग शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 14 और लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में 12-12, राजस्थान और हरियाणा में दस-दस लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक में पांच लोगों की, जम्मू कश्मीर में चार, तेलंगाना और पुडुचेरी में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश ओर ओडिशा में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार भारत संक्रमण से मौत के मामले में नौवां देश है। कोरोना वायरस से अब तक कुल 9,520 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें से महाराष्ट्र में अब तक 3,950 लोगों की, गुजरात में 1,477 लोगों की और दिल्ली में 1,327 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 475, मध्य प्रदेश में 459, तमिलनाडु में 435 और उत्तर प्रदेश में 399 लोगों की मौत हो गई है। राजस्थान में 292, तेलंगाना में 185, हरियाणा में 88, कर्नाटक में 86, आंध्र प्रदेश में 84, पंजाब में 67, जम्मू कश्मीर में 59, बिहार में 39, उत्तराखंड में 24 और केरल में 19 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। ओडिशा में अब तक 11, झारखंड, छत्तीसगढ़ और असम में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्रालय के अनुसार चंडीगढ़ और पुडुचेरी में पांच, मेघालय, त्रिपुरा और लद्दाख में एक- एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण के सर्वाधिक 1,07,958 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 44,661, दिल्ली में, 41,182, गुजरात में 23,544, उत्तर प्रदेश में 13,615, राजस्थान में 12,694, पश्चिम बंगाल में 11,087 और मध्य प्रदेश में 10,802 मामले सामने आए हैं। आंध्र प्रदेश में 6,163, जम्मू-कश्मीर में 5,041, तेलंगाना में 4,974, ओडिशा में 3,909 और असम में 4,049 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 3,140, केरल में 2,461, उत्तराखंड में 1,819 और झारखंड में 1,745 मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में 1,662, त्रिपुरा में 1,076, गोवा में 564, हिमाचल प्रदेश में 518, मणिपुर में 549, लद्दाख और चंडीगढ़ में 352 मामले हैं। पुडुचेरी में 194, नगालैंड में 168, मिजोरम में 112, अरुणाचल प्रदेश में 91, सिक्किम में 68, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 38 मामले हैं। दादरा नगर हवेली और दमन-दीव में कुल 36 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है।’’
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.