यात्रियों को 12 अगस्त तक मिलेगा निरस्त ट्रेनों पूरा रिफंड
अंतिम प्रवक्ता, 27 जून, 2020। रेलवे ने एक जुलाई से 12 अगस्त तक लखनऊ मेल और शताबदी एक्सप्रेस सहित कई नियमित वीआईपी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन रद्द ट्रेनों के टिकटों के पैसों का पूरा रिफंड यात्री अब 12 अगस्त तक ले सकेंगे। रेलवे बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों की नियमित सेवा एक जुलाई से 12 अगस्त तक रद्द की जाती है। एक जुलाई से 12 अगस्त की यात्रा के लिए नियमित समय पर निर्धारित ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकटों के पूरे पैसे यात्रियों को वापस किए जायेंगे। इसके अलावा जिन ट्रेनों का संचालन गत 12 मई और एक जून से शुरु किया गया है उनका परिचालन बराबर होता रहेगा। इसके पहले रेलवे बोर्ड ने गत 15 मई को एक अधिसूचना में तीस जून तक यात्रा के लिए निर्धारित सभी नियमित ट्रेनों को रद्द कर दिया था। जिनके टिकटों के पैसे यात्रियों को वापस किए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड से जुड़े लखनऊ मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के आदेश से अब से साफ हो गया है कि 12 अगस्त तक उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सिर्फ स्पेशल ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना का फैलाव रोकने के लिए रेलवे ने लखनऊ मेल और शताबदी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर चला रहा है। ताकि शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए यात्रियों को बैठाया जा सके और वेटिंग टिकट वाले यात्रियों का प्रवेश रोका जा सके। अधिकारी ने बताया कि अब स्पेशल ट्रेनों का संचालन निर्बाध रुप से 12 अगस्त तक होता रहेगा। इसके बाद कोरोना वायरस का संक्रमण कम होने पर ही नियमित एक्सप्रेस और पैसेन्जर ट्रेनों का संचालन किया जा सकता है। फिलहाल इसके बारे में अंतिम निर्णय केन्द्र सरकार और रेलवे बोर्ड को करना है। गौरतलब है कि सभी नियमित एक्सप्रेस, मेल और पैसेन्जर ट्रेनों का संचालन गत 22 मार्च से ही बंद है। इससे रेलवे को भारी नुकसान हो रहा है। रेलवे नियमित ट्रेनों की तर्ज पर जुलाई में कई और स्पेशल ट्रेने उप्र में चलाने की तैयारी में है। इसके लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को पहले ही भेजा जा चुका है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.