रात भर इलाज के इंतजार में इमरजेंसी के गेट पर बैठा रहा बुजुर्ग
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली ब्यूरो। सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था को कितना भी सुधार करने का दावा किया जाये लेकिन बरती जाने वाली लापरवाहियों में कोई कमी नही आ रही है, और न तो संबधित अधिकारी इस पर कोई गंभीर कदम उठा रहें है बल्कि आखं मूंद कर सबकुछ देख रहें है। ऐसा ही मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला रोहिणी के अंबेडकर हॉस्पिटल में सामने आया है जहां इलाज के अभाव में एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। उसका शव रात भर इमरजेंसी के गेट के सामने पड़ा रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन की इस पर नजर ही नही पड़ी। सुबह मीडिया का घेराव बढ़ता देख शव को हटा दिया गया। मंगलवार की सुबह रोहिणी स्थित अंबेडकर हॉस्पिटल के गेट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव पड़ा पाय गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बुजुर्ग सोमवार की शाम कराहते हुए इलाज के लिए अस्पताल की इमरजेंसी में आया हुआ था। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि बुजुर्ग के कपड़े गंदे थे। इसलिए उसे बाहर भेज दिया गया। वह देर रात इलाज के लिए इमरजेंसी के गेट पर बैठा रहा है लेकिन उसकी किसी ने सुध नही ली। सुबह वह गेट पर मरा पाया गया। सुबह सूचना मिलते ही मौके पर मीडियाकर्मी पहुंच गये। अपनी गिरेबां फंसता देख अस्पताल प्रशासन ने शव को अस्पताल के अंदर कर लिया। वहीं इस मामले में अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.