अफरीदी की खराब कप्तानी की वजह से हारे: वकार
पाकिस्तान के कोच वकार यूनुस ने पाकिस्तानी टीम के ट्वंटी-20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन का ठीकरा कप्तान शाहिद अफरीदी के सर फोड़ते हुए कहा है कि वह बल्ले और गेंद के साथ-साथ कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वकार ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को सौंपी छह पेज की अपनी रिपोर्ट में कप्तान अफरीदी पर एशिया कप और ट्वंटी 20 विश्वकप के दौरान अपने दायित्व के प्रति गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है। वकार ने कहा कि मैंने कई बार यह बात कही कि अफरीदी बल्ले और गेंद के साथ-साथ कप्तान के रूप में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं लेकिन मेरी बात किसी ने निहीं सुनी। कोच ने कहा कि एशिया कप और विश्वकप टूर्नामेंटों अफरीदी कप्तानी के प्रति और टीम के खराब प्रदर्शन के प्रति गंभीर नहीं थे। आफरीदी अभ्यास सत्र और टीम की बैठकों से भी गायब रहे। उसके बाद खराब रणनीति की वजह से हमें मैच गंवाने पड़े। न्यूजीलैंड ट्वंटी-20 सीरीज के बाद एक बैठक में खिलाड़ियों ने कहा कि कप्तान उनसे जो कराना चाहता है, उसे लेकर वह उलझन जैसी स्थिति में थे कि क्या करना चाहिए था और क्या नहीं। वकार ने साथ ही कहा कि पीएसएल के दौरान खिलाड़ियों की कोई ट्रेनिंग नहीं हुई और पीएसएल तो जैसे उनके लिए हॉली डे की तरह था। वे एशिया कप में पूरी तरह थके और अनफिट थे। अफरीदी ने कुछ बैठकों और अभ्यास में हिस्सा नहीं लिया। क्या कोई कप्तान इस तरह से टीम का नेतृत्व कर पाएगा।