आयुष विश्व को भारत की देन और राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता आयुष औषधियों के लाभों को ध्यान में रखते हुये इनके प्रचार में सहयोग करें-मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 19 जनवरी भारत में औषधियों एवं दुर्लभ प्रजातियों के पौधों के लिए राष्ट्रीय योजना विकसित करने के लिए आयोजित एक संगोष्ठी को सम्बोधित किया।
संगोष्ठी को कृषि राज्य मंत्री श्री पुरूषोत्तम रूपाला, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डाॅ. जितेन्द्र सिंह, विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं पतंजलि आयुर्वेद के आचार्य बालकृष्ण सहित आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने भी सम्बोधित किया। दिल्ली के आयुर्वेदिक पौधों एवं औषधियों के व्यापार से जुड़े सैकड़ों व्यापारी भी संगोष्ठी में उपस्थित थे।
मनोज तिवारी ने कहा कि आयुर्वेद एवं योग विश्व को भारत की देन है। हमनें योग दिया, औषधियां दी जिन्हें सरकारी प्रोत्साहन के अभाव में भारत में तो नजरांदाज किया गया पर अमेरिका सहित विश्व के अनेक विकसित देशों में उनके पेटेंट ले लिये गये। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी साधुवाद के पात्र हैं जिनके प्रयासों के चलते योग को आज भारत से जोड़कर देखा जा रहा है और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व योगा दिवस की घोषणा एक बहुत बड़ा सम्मान है।
तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के आयुष मंत्रालय के माध्यम से आयुर्वेदिक औषधियों को प्रोत्साहन देने में अग्रसर हैं और हमें ऐसे प्रयास करने हैं कि आयुर्वेदिक औषधियां सुलभता से सस्ते दामों पर लोगों को उपलब्ध हो सकें। इस कार्य में राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी बड़ा योगदान हो सकता है और उन्हें लोगों के बीच आयुर्वेदिक दवाओं के लाभों को समझाने के लिए कार्य करना चाहिए।
उन्होंने दिल्ली में आयुर्वेदिक दवाओं एवं औषधियों के व्यापार से जुड़े व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी व्यापारिक परेशानियों के समाधान में दिल्ली भाजपा जहां आवश्यक होगा उनकी मदद करेगी और आवश्यकता पड़ने पर हम उनकी समस्याओं को लेकर केन्द्र सरकार के आयुष एवं कृषि मंत्रियों से भी बात करेंगे।