चांदनी चैक में विकास की गंगा बहायेगी भाजपा-डाॅ. हर्श वर्धन
अंतिम प्रवक्ता नई दिल्ली। चांदनी चैक लोकसभा
क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डाॅ. हर्श वर्धन ने 29 मार्च को अपनी जनसंपर्क यात्रा के दौरान घोशणा की कि भाजपा सरकार दिल्ली
का एक समान समग्र विकास करेगी ताकि राजधानी का कोई भी नागरिक पानी, बिजली, सीवर, टैªफिक जाम, बेरोजगारी आदि समस्याओं का सामना कांग्रेस राज की तरह न करे।
डाॅ. हर्श वर्धन आज षकूरबस्ती, माॅडल टाउन, वजीरपुर, बल्लीमारान, सदर, चांदनी चैक विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में क्षेत्रीय नागरिकों से जनसंपर्क करके वहां की मुख्य समस्याओं का गंभीर संज्ञान ले रहे थे। उन्होंने लाल बाग, झंडेवाला चैक, दुर्गा माता मंदिर चैक, रामलीला मैदान, नूर मोहम्मद चैक, षक्ति विहार पार्क, तरूण एन्कलेव पार्क, संगम पार्क, मोची वाला बाग, षास्त्री नगर ई-2 ब्लाक, नीमड़ी गांव मैन मार्किट, बी ब्लाक षास्त्री नगर, षास्त्री बूथ ए ब्लाक, जलेबी चैक, माता मंदिर, मोरी गेट, राम बाजार, तुर्कमान गेट, सीताराम बाजार, चावड़ी बाजार, घंटा घर, बल्लीमारान, चरणवाला चैक, चैमुखी मंदिर, नई सड़क आदि इलाकों में पदयात्रा और रोड षो किया।
चांदनी चैक लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों की पदयात्रा के दौरान क्षेत्रीय मतदाताओं, आवासीय कल्याण संगठनों, धार्मिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, महिला सषक्तिकरण संगठनों, खेल संगठनों आदि ने डाॅ. हर्श वर्धन की साफ सुथरी छवि को देखते हुये उनको हर हाल में भारी मतों से विजयी बनाने का वायदा किया।
डाॅ. हर्श वर्धन ने भावुक होते हुये लोगों से कहा कि जिस कांग्रेस सरकार ने पिछले 15 वर्शों में दिल्ली में सरकार रहने के बावजूद लोगों को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं कराया, उसे सबक जरूर सिखायें। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्श से श्री कपिल सिब्बल चांदनी चैक से सांसद रहे। वे केन्द्र में प्रभावी मंत्री भी रहे लेकिन उन्होंने चांदनी चैक लोकसभा क्षेत्र के लोगों की बुनियादी जरूरतों की ओर कभी भी ध्यान नहीं दिया। यही कारण है कि आज यह क्षेत्र अनेक सुविधाओं का अभाव झेल रहा है।
डाॅ. हर्श वर्धन की जनसंपर्क यात्रा में उनके साथ सर्वश्री ष्याम लाल गर्ग, अषोक गोयल देवराहा, सुमन कुमार गुप्ता, मोती लाल सोढ़ी, जय प्रकाष (जे पी), विकेष सेठी, माधव प्रसाद एवं भानु प्रताप आदि नेतागण चल रहे थे। क्षेत्रीय नागरिकों ने डाॅ. हर्श वर्धन का स्थान-स्थान पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित करके फूल मालाओं से लाद दिया। लोगों ने जाति-धर्म-वर्ग से ऊपर उठकर इस बार दिल्ली की सातों सीटें भाजपा की झोली में डालने का संकल्प किया।