दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों की परीक्षा रद
अंतिम प्रवक्ता, 11 जुलाई, 2020। कोरोना संकट के चलते दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) की परीक्षा रद करने की घोषणा की है। उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लॉकडाउन के कारण इस पूरे सेमेस्टर में पढ़ाई नहीं हो पाई है। अगर किसी विश्वविद्यालय में पढ़ाई हुई भी होगी तो लैब, लाइब्रेरी, प्रैक्टिकल, रिसर्च इत्यादि पूरी तरह बंद रहे। इसलिए पढ़ाई के बिना परीक्षा कराना उनके साथ अन्याय होगा। इसलिए विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षा भी रद कर दी गई है। छात्रों को डिग्री व प्रोन्नति पूर्व की सेमेस्टर परीक्षाओं में मिले नंबरों के आधार पर दी जाएगी। सिसोदिया ने कहा कि जुलाई का महीना उच्च शिक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मानना है कि संकट काल में अभूतपूर्व निर्णय लेने पड़ते हैं। इसलिए दिल्ली सरकार ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय में परीक्षा रद करने का निर्णय लिया है। इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षा भी शामिल है। विश्वविद्यालयों को कोई भी लिखित परीक्षा कराए बिना छात्रों के पिछले सभी सेमेस्टर तथा पूर्व के आंतरिक कार्य के अलावा अन्य उचित मानदंडों के आधार पर छात्रों के मूल्यांकन का फार्मूला तलाश कर अगले सेमेस्टर में प्रोन्नत किया जाए। सिसोदिया ने कहा है कि छात्रों को तत्काल परीक्षा परिणाम देना आवश्यक है, ताकि वह आगे पढ़ाई करने को लेकर निर्णय ले सकें। इससे लाखों बच्चों को राहत मिलेगी। अंतिम वर्ष के जिन छात्रों ने व्यावसायिक पाठ्यक्रम या फिर रोजगार के लिए योजना बनाई होगी। वह चिंतित हो रहे होंगे। इसलिए छात्रों को अनिश्चितता के माहौल में छोड़ना उचित नहीं।
ये हैं दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालय
-अंबेडकर विश्वविद्यालय
-दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय
-आइपी विश्वविद्यालय
-नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी
-राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय
-इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमन
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.