पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी हुईं एम्स ऋषिकेश में भर्ती
अंतिम प्रवक्ता, 31 मई, 2020। उत्तराखंड में प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत सहित 53 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिससे राज्य में महामारी से पीडितों का आंकडा 802 पर पहुंच गया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों में सर्वाधिक 25 मरीज नैनीताल में सामने आए हैं जबकि हरिद्वार में 15, पौडी गढवाल और उत्तरकाशी में छह और रूद्रप्रयाग में एक कोरोना मरीज है। बुलेटिन के अनुसार, पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 102 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। तीन मरीज राज्य से बाहर चले गये हैं। उधर, महाराज की पत्नी अमृता की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से राज्य मंत्रिमंडल में हडकंप मच गया है। अमृता पूर्ववर्ती हरीश रावत सरकार में उर्जा मंत्री भी रह चुकी हैं। मंत्री के पत्नी के कोविड 19 से पीडित होने के कारण हडकंप मच गया है क्योंकि उन्होंने मंत्रिमंडल बैठक में हिस्सा लिया था और पिछले दिनों अधिकारियों के साथ भी बैठकें करते रहे हैं। इस बीच, संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अमृता को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया गया है। देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डा बी सी रमोला ने बताया कि अमृता की जांच रिपोर्ट में उनके कोविड 19 से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी और तब से ही वह अपने घर में पृथक-वास में थीं। डा रमोला ने बताया कि उन्होंने स्वयं ही अपने संपर्क में आए लोगों की सूची उपलब्ध करा दी है। वहीं, एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि अमृता को अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है ।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.