बच्चे की गेंद से टूटा था शीशा
नई दिल्ली, अंतिम प्रवक्ता । दिल्ली की महिला एवं बाल विकास मंत्री राखी बिड़ला की कार पर कथित तौर से अज्ञात शख्स द्वारा किए गए हमले में नया मोड़ आ गया है। चश्मदीदों और पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, कार के शीशे पर पत्थर नहीं बल्कि पास में छत पर क्रिकेट खेल रहे एक बच्चे की गेंद लगी थी। गेंद लगने के बाद बच्चे और उसके पिता ने मंत्री से माफी भी मांग ली थी। आरोप लग रहे हैं इसके बावजूद राखी बिड़ला ने तथ्य को छिपाते हुए मंगोलपुरी थाने में हमले की एफआईआर दर्ज कराई।
हालांकि, जब बच्चे और चश्मदीदों के बयान टीवी पर आने लगे तो झूठी शिकायत का आरोप झेल रहीं राखी ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनकी कार पर क्या आकर लगा था। उन्होंने कहा कि इस मामले में उनसे किसी ने माफी भी नहीं मांगी है। उधर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने राखी का बचाव किया है और आशंका जताई है कि पूरे विवाद के पीछे बीजेपी या कांग्रेस
हो सकती है।
बीजेपी और कांग्रेस ने मौका पाते ही मंत्री को नसहीत देते हुए कहा है कि जब माफी मांग ली गई थी, तो उन्हें बात को वहीं पर खत्म कर देना चाहिए था और पुलिस को गुमराह नहीं करना चाहिए था। कुछ स्थानीय लोगों ने टीवी कैमरे के सामने आरोप लगाया कि मंत्री को पुलिस सिक्यॉरिटी लेनी है, इसलिए वह नौटंकी कर रही हैं।
एफआईआर के अनुसार, रविवार शाम करीब पौन छह बजे मंगोलपुरी से आम आदमी पार्टी की स्थानीय विधायक राखी बिड़ला इसी क्षेत्र के आर ब्लॉक स्थित संतोषी माता मंदिर में आयोजित स्वागत समारोह से लौट रही थीं। तभी अचानक अज्ञात शख्स ने कार पर पत्थर से हमला किया, जिससे शीशा चटक गया।’ मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला ऑफिसर मौके पर पहुंच गए। आसपास पूछताछ के दौरान कुछ लोगों ने फौरन पुलिस को बताया कि कार के शीशे पर पत्थर नहीं बल्कि पास में क्रिकेट खेल रहे एक बच्चे की गेंद गलती से लगी थी। चश्मदीदों का कहना है कि घटना के तुरंत बाद बच्चे और उसके पिता ने सबके सामने राखी से माफी भी मांग ली थी। इसके बावजूद वह थाने पहुंच गईं और बच्चे की गेंद लगने की घटना को छिपाते हुए मंगोलपुरी थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके अलावा राखी के पिता पर भी बच्चे के परिवार को अपशब्द कहने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.