बैंक द्वारा “स्वच्छ भारत कोष” में 1.25 करोड़ रूपए का योगदान.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कार्पोरेट स्तर पर सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए, आज बैंक के चेयरमैन श्री सुशील मुहनोत एवं बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री आर के गुप्ता ने “स्वच्छ भारत कोष” तथा “प्रधानमंत्री नैशनल रिलीफ फंड” हेतु 1.25 करोड़ रूपयों के चेक्स् केन्द्रीय वित्तमंत्री श्री अरूण जेटली को भेंट किए. इससे पूर्व भी बैंक ने जयपुर स्थित भगवान महावीर विक्लांग सहायता समिति के माध्यम से विक्लांगों के पुनर्वास हेतु 25.00 लाख रूपए से अधिक राशि भेंट कर यथा योगदान दिया था. इतना ही नहीं, बैंक ने मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों के कल्याण हेतु “तमन्ना” एनजीओ के माध्यम से यथोचित भूमिका अदा की.
उल्लेखनीय है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 31 मार्च 2015 को समाप्त वित्तीय वर्ष के दौरान 450 करोड़ से अधिक रूपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है. बैंक की शुद्ध व्याज मार्जिन में गत वर्ष की तुलना में बेहतर सुधार हुआ है. पिछले वर्ष की तुलना में बैंक का कासा जमा स्तर बढ़कर 37.09 प्रतिशत हो गया. बैंक की पूंजी पर्याप्तता अनुपात अपेक्षित स्तर 9.00% की तुलना में 11.94 प्रतिशत रहा. इस प्रकार से बैंक ऑफ महाराष्ट्र 2.33 लाख करोड़ रूपए के कुल व्यावसायिक स्तर के साथ ही दिनों दिन प्रगति के पथ पर अग्रसर है.