युवाओं से भीम एप्प का उपयोग करने और इसे भारत के युवाओं का बैंकिंग एप्प बनाने और निर्धनतम व्यक्ति तक इसे ले जाने की अपील की-मनोज तिवारी
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डाॅ. अनिल जैन, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष नकुल भारद्वाज ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा के एक बड़े सम्मेलन को सम्बोधित किया जिसकी अध्यक्षता नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील यादव ने की।
इस सम्मेलन मंे 2500 से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिनमें से अधिकांश कालेज के छात्र थे। वरिष्ठ नेताओं ने युवाओं से अपील की कि वे दिल्ली के हर क्षेत्र में जायें और लोगों के बीच विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक, झुग्गीवासियों और सीमित आय वाले व्यक्तियों के बीच मोबाइल एप्प बैंकिंग के उपयोग और नकदी रहित अर्थव्यवस्था के फायदे का प्रचार करें।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुनील यादव का स्वागत किया तथा मंच पर उपस्थित पार्टी नेताओं ने भी उनके कठिन परिश्रम की क्षमता की प्रशंसा की तथा शुभकामनायें दीं।
डाॅ. अनिल जैन ने कहा कि किसी भी क्रांति या सुधार की प्रक्रिया में युवाओं का सबसे अधिक योगदान होता है। वर्ष 2014 में भी सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया में देश के युवाओं ने सहायता की थी और 2014 मंे जो हमनें देखा वह न केवल सत्ता परिवर्तन था बल्कि उस दृष्टिकोण में भी परिवर्तन था जिससे सरकार देश से संबंधित मुद्दों को देखती थी।
डाॅ. जैन ने यह भी कहा कि देश एक नई अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है और देश के युवाओं को इसे सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभानी है। उन्होंने युवाओं से आवाह्न किया कि वे आर्थिक रूप से और शैक्षिक रूप से पिछड़े नागरिकों को मोबाइल एप्प बैंकिंग के लाभ के बारे में अवगत करायें।
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को देश के युवाओं पर बहुत भरोसा है और भाजपा की इस युवा टीम में यह भरोसा झलकता है। उन्होंने युवाओं से भीम एप्प का उपयोग करने और इसे भारत के युवाओं का बैंकिंग एप्प बनाने के लिए और निर्धनतम व्यक्ति तक इसे ले जाने की अपील की।
तिवारी ने कहा कि दिल्ली भाजपा युवा मोर्चा की इस नई टीम पर, अरविन्द केजरीवाल सरकार की नाकामियों का युवाओं के बीच पर्दाफाश करने की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने युवा मोर्चा के नये अध्यक्ष से 250 युवाओं की एक टीम बनाने को कहा जो कम से कम एक सप्ताह पूरे पंजाब में मोटर साइकल पर भ्रमण करके लोगों को यह बतायें कि किस प्रकार अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है।