राजीव टोपनो बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजीव टोपनो को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया. इसके साथ ही सरकार ने दो अन्य कैबिनेट मंत्रियों के निजी सचिवों के नाम को भी मंजूरी दे दी. इन नियुक्तियों को पहले रोक दिया गया था. सरकारी आदेश के अनुसार, गुजरात कैडर के 1996 बैच के आईएएस अधिकारी टोपनो प्रधानमंत्री कार्यालय में निदेशक के पद पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रधानमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. आईएएस अधिकारी समीर वर्मा को जल संसाधान, नदी विकास और गंगा पुनर्जीवन मंत्री उमा भारती का जबकि बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम को संसदीय कार्यमंत्री एम. वेंकैया नायडू का निजी सचिव नियुक्त किया गया है. वर्मा उत्तर प्रदेश कैडर के 2002 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जबकि पुरूषोत्तम 2004 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. सरकारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट नियुक्ति समिति (एसीसी) के अनुमोदन के बाद वर्मा और पुरूषोत्तम की नियुक्तियों के संबंध में आदेश जारी हुआ. उनका कार्यकाल मंत्रियों के कार्यकाल तक ही रहेगा.