श्याम रूद्र् पाठक की गिरफ्तारी का विरोध
21 जुलाई को दिन के दो बजे 225 दिनों से सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में भारतीय भाषा की मांग को लेकर धरने पर बैठे श्री श्याम रूद्र् पाठक जी की गिरफ्तारी के विरोध हेतु 24 जुलाई को विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा के लिए जंतर मंतर पर बैठक हुई। इस बैठक मे तय किया गया
कि 24 जुलाई को जब श्री पाठक जी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा उस वक्त जंतर मंतर पर गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा और प्रधानमंत्री को गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में आए हुए सभी लोगों ने एकमत से इस गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया और आनेवाले दिनों में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कहा गया कि अपनी भाषा में न्याय पाने के लिए षांतिपूर्ण आंदोलन करना कोई अपराध नहीं है। इस बैठक में गीता मिश्रा ,राहूल देव,पुश्पेंद्र चैहान ,राकेष कुमार,रमेष कुमार आर्य,हरपाल सिंह ,जितेन्द्र कुमार ज्योति,जगवीर सिह,देव सिंह रावत,हरीष चैधरी,चंद्रवीर,अखिलेष गौर ,विनोद गौतम,हेमंत चैहान ,डी पी सिंह राठोड,प्रमोद बिहारी,ब्रहमेष्वर नाथ मिश्र,संजीव सिन्हा,राजीव गुप्ता,विश्णु शर्मा ने बैठक में शिरकत की।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.