सरकारी विद्यालयों में आयरन की गोलियों की खरीद की लेखा परीक्षा कराने की मांग की
नई दिल्ली, 19 जुलाई: दिल्ली भाजपा ने दिल्ली सरकार के विद्यालयों में आयरन की गोलियां खाने के बाद छात्र/छात्राओं के बीमार होने की घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। पार्टी ने यह भी मांग की है कि दिल्ली सरकार द्वारा विद्यालय के छात्र/छात्राओं को दी जा रही आयरन की गोलियां खरीदने की तुरन्त लेखा परीक्षा की जाये।
दिल्ली सरकार के ढुलमुल रवैये पर चिंता व्यक्त करते हुये भाजपा दिल्ली प्रदेष अध्यक्ष श्री विजय गोयल ने कहा “दिल्ली के विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। किन्तु अनेकों बच्चों के बीमार होने के बाद भी सरकार कुछ भी नहीं कर रही है और कोई जांच भी कराने की पहल नहीं कर रही है।“
श्री गोयल ने आगे कहा “दिल्ली सरकार बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई ध्यान नहीं दे रही। सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे बच्चों के स्वास्थ्य की कम से कम तीन महीने में एक बार जांच की जानी चाहिए और यह कागजों में नहीं बल्कि वास्तव में होना चाहिए। जब भाजपा सत्ता में आयेगी तो यह सुनिष्चित करेगी कि यह कदम तुरन्त और प्रभावी रूप से उठाया जाये।“
इसी बीच श्री गोयल ने दिल्ली नगर निगम के सभी भाजपा नेताओं को यह निर्देष दिया है कि नगर निगमों द्वारा चलाये जा रहे प्राथमिक विद्यालयों के मिड डे मील की गुणवत्ता अपेक्षित मानक के अनुसार हो। “मैंने सभी वरिश्ठ नगर निगम नेताओं से कहा है कि वे व्यक्तिगत रूप से प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को दिये जा रहे मिड डे मील की गुणवत्ता को सुनिष्चित करें।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.