सड़क हादसे में एक की हुई मौत
सड़क हादसे में एक की हुई मौत 16 जख्मी
नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नही ले रहा है। शुक्रवार तीन अलग अलग इलाको एक मौत हुई वहीं 16 छाख्मी हो गये। सीमापुरी इलाके में सड़क पार कर रहें एक शक्ष्स को डीटीसी की लो फ्लोर बस ने कुचल दिया, जिसकी उसकी मौत मौके पर हो गई। वहीं बवाना इलाके में दो आरटीवी पलट गई जिसमें 16 छात्र जख्मी हो गये। सभी मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
पहले मामले के अनुसार विनोद(45) अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ न्यू सीमापुरी इलाके में रहता था। वह हलवाई का काम करता था। कल शाम वह मदर डेयरी बूथ न्यू सीमापुरी के पास पैदल ही रोड क्रास कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार एसी की लो फ्लोर बस ने टक्कर मार दी। बस विनोद के सिर से होकर गुजर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना
मिलते ही मौके पर पुलिसकर्मी पहुंच गये। लोगों के बयान के आधार पर बस डीटीसी की थी और वह हादसे के बाद फरार हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी हॉस्पिटल ोज दिया है। चालक की तलाश की जा रही है।
वही दूसरा मामला बवाना इलाके की है जहां शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे व्हाइट लेज पब्लिक स्कूल की आरटीवी बस करीब दस बच्चों को लेकर स्कूल छोडऩे जा रहा था। लेकिन जैसे की बस डीएसआईडीसी सेक्टर वन के पास पहुंची अचानक तेज रफ्तार होने के कारण चालक वैन पर नियतंण नहीं रख सका और पलट गई। जिसमें सात बच्चे नेहा, विजेता, आदित्य, विक्की, पवन, अंकित और पंकज चपेटे में आ गए। सभी बच्चों की उम्र 8 साल से लेकर 12 साल के बीच है। सभी पहली कक्षा से लेकर सातवीं कक्षा तक छात्र हैं। तुरंत सभी छात्रों को महर्षि बाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छूट्टी दे दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरवली निवासी चालक विकास 25 को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरा मामला भी बवाना इलाके की है जहां शनिवार सुबह बोर्डर से रोहिणी की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार आरटीवी बवाना बाइपास के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में आरटीवी में सवार नौ लोग मामूली रुप से घायल हो गए। सभी को महिषी बाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छूट्टी दे दी गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक प्रभाष 26 को गिरफ्तार कर लिया। वह अपने परिवार के साथ ईश्वर कालोनी बवाना में रहता है। फिलहाल पुलिस दोनों की मामलों की जांच कर रही है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.