सुप्रीम कोर्ट परिसर में वकीलों के चौंबर ऑड-ईवन योजना के तहत खुलेंगे
अंतिम प्रवक्ता, 22 मई, 2020। सुप्रीम कोर्ट ने परिसर में वकीलों के चौंबर ब्लॉक में आने वाले सभी लोगों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। दिशा-निर्देश में चौंबर नंबर के मुताबिक ऑड-ईवन योजना के तहत चौंबर खुलेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए प्रत्येक चौंबर ब्लॉक के ऑड-ईवन चौंबर नंबर की योजना सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए) और सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन (एससीएओआरए) की ओर से संयुक्त रूप से तैयार किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बार एसोसिएशनों के सदस्यों और उनके कर्मचारियों के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 10 बजे से शाम चार बजे के बीच और शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे के बीच परिसर में प्रवेश की अनुमति होगी। प्रवेश की अनुमति पहचान पत्र या अनुमति पत्र दिखाने पर ही मिलेगी।
चौंबर ब्लॉक में प्रवेश करने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भरना होगा। इसका पालन नहीं करने पर किसी भी चौंबर ब्लॉक में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मास्क न पहनने वालों को भी चौंबर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। हर चौंबर ब्लॉक में एंट्री करते समय गेट पर हैंड सैनिटाइजर मशीन लगी होगी।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.