खत्म हुई लाल बत्ती की रौनक
अंतिम प्रवक्ता । दिल्ली की सड़कों पर लाल बत्ती की रौनक आने वाले दिनों में शायद ही दिखार्ई
दे। दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के सभी अधिकारियों की गाड़ी से लाल बत्ती हटाने का आदेश दे दिया है। यहीं नहीं यह भी स्पष्टï कर दिया कि अब कोर्ई मंत्री या विधायक गाड़ी पर लाल बत्ती का प्रयोग नहीं कर सकता। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली सचिवालय की सुरक्षा में लगे अतिरिक्त पुलिस बल की सुरक्षा भी कम करने के आदेश दिए हैं। सचिवालय में दोहपर बाद हुई प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में वीआईपी संस्कृति को पूरी तरह से समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दरों व बिलों के संबंध में बिजली और परिवहन विभागों, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से जल्द ही अलग अलग बैठकें होंगी। इसके अलावा दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी एस बस्सी से भी मिल कर कई मुद्दों पर चर्र्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रशासनिक सुधार पार्टी की विषय सूची में सबसे शीर्ष पर है। जल्द ही मौहल्ला सत्ता की स्थापना कर शक्तियों के विकेन्द्रीकरण किया जाएगा।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.