दिल्ली का हर नागरिक एंटी करप्शन इंस्पेक्टर: केजरीवाल
नई दिल्ली, अंतिम प्रवक्ता । दिल्ली सरकार ने अपना हेल्पलाइन नबर जारी कर दिया है। रामलीला मैदान में शपथ लेने के दौरान मुयमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से वादा किया था कि जल्द ही भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन बनाई जाएगी। अपने वादे को पूरा करते हुए बुधवार को मुयमंत्री ने 011-27357169 नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए उन्होंने बताया कि इस नंबर पर केवल शिकायत नहीं की जा सकती बल्कि मदद मांग भी ली जा सकती है। हेल्पलाइन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे
तक काम करेगी। जब कोई भी नागरिक इस नंबर पर फोन करेगा तो उस नागरिक की जानकारी ले ली जाएगी, फिर उस नागरिक को अफसर समझाएगा कि कैसे रिश्वत मांगने वाले अधिकारी का स्टिंग ऑपरेशन किया जाए। स्टिंग हो जाने के बाद अधिकारी दोबारा कॉल करेंगे। उस स्टिंग को कोर्ट में सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा है कि जब कोई अधिकारी आप से रिश्वत मांगे तो उससे सेटिंग कर लें और फिर इस नंबर पर फोन कर दें। केजरीवाल ने कहा कि हमें बैकअप तैयार करने में टाइम लग रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार का भ्रष्टाचार विरोधी विभाग खस्ता हाल में था। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर नागरिक एंटी करप्शन इंस्पेक्टर है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.