दिल्ली के अस्पतालों में मिलेगी लोगों को बेहतर सुविधा:सतेंद्र जैन
नई दिल्ली अंतिम प्रवक्ता। दिल्ली के अस्पतालों में अब लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी,भविष्य में लोगों को दिल्ली के अस्पतालों से नहीं होगी शिकायत स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए उठाए जाएंगे कई बड़े कदम। यह कहना है दिल्ली के स्वास्थ मंत्री सतेंद्र जैन का। स्वास्थ मंत्री ने भविष्य की अपनी नीतियों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार कर जल्द ही कुछ ऐसे उपाए किए जाने वाले हैं, जिससे जनता को होने वाली स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को कम किया जा सके। इसके अलावा आम तौर पर अस्पतालों में सामने आने वाली समस्याएं जैसे सफाई, सुरक्षा, इलाज का बेहतर तरीका, स्वास्थ्य कर्मचारियों के
व्यवहार में सुधार, रक्त संबंधी समस्याओं में कमी लाना, दवाइयों का उचित प्रबंध आदि को और भी ज्यादा बेहतर किया जाएगा ताकि लोगों को एक बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया जा सके। खून की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि युवाओं के जरिए समस्याओं का समाधान भी करेंगी। पार्टी अपने वालेंटियारों के साथ-साथ अन्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर आम तौर पर अस्पतालों व अन्य जगाहों पर आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए तैयार करेगी। इतना ही नहीं कई जगरूकता अभियानों के माध्यम से युवाओं को रक्त दान करने के लिए भी प्रेरित करेगी ताकि दिल्ली के अस्पतालों में रक्त संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सके।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.