दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने बनाई ‘लर्निंग विद ह्युमन फील’ की स्कीम
अंतिम प्रवक्ता, 02 जुलाई, 2020। कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक नया फॉर्मूला बनाया है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी आशंका है कि ऑनलाइन शिक्षण कभी भी एक स्कूल में सीखने की जगह नहीं ले सकता है। लेकिन बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े, इसके लिए हमने बच्चों की शिक्षा के लिए ‘लर्निंग विद ह्युमन फील’ की स्कीम बनाई है। कल से इस योजना को दिल्ली में लागू करेंगे। इसमें ऑनलाइन माध्यम के जरिए टीचर और बच्चे का कनेक्शन बनाया जाएगा। डिप्टी सीएम सिसोदिया ने स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि केजी से 8वीं और 9वीं-10वीं के बच्चों को स्टडी मेटेरियल और वर्क शीट्स अध्यापक व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाएंगे। जिनके पास इंटरनेट और व्हाट्सएप नहीं होगा, ऐसे बच्चों के माता-पिता को अध्यापक स्टडी मेटेरियल के बारे में समझाएंगे और बच्चों के साथ लगातार फोन से जुड़े रहेंगे। सिसोदिया ने कहा कि 11वीं से 12वीं की ज्यादातर क्लासेज ऑनलाइन होंगी। हर रोज 40-45 मिनट के पीरियड होंगे। जो ऑनलाइन क्लासेज अटेंड नहीं कर पाएंगे, उनसे टीचर फोन के जरिए जुड़ेंगे। हर हफ्ते इस योजना की समीक्षा कर इसमें सुधार के लिए काम किया जाएगा क्योंकि स्कूल बंद हैं लेकिन बच्चों की पढ़ाई इससे जारी रहेगी। बता दें, दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली गवर्नमेंट के सभी स्कूलों को 31 जुलाई तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.