पढ़ाई के साथ सेना की तैयारी कर सकेंगे छात्र : केजरीवाल
अंतिम प्रवक्ता, 27 अगस्त । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने झाड़ौदा कलां में शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल का उद्घाटन किया। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि यहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ एनडीए और अन्य सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए चार साल की तैयारी भी कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह पर इसलिए रखा गया है, जिससे हर बच्चे को प्रेरणा मिले। 23 साल की उम्र में उस युवा (भगत सिंह) ने अपनी कुर्बानी दी, वो फांसी पर चढ़ गए। हमें कई बार ध्यान नहीं आता है कि हमें आजादी कैसे मिली। कितने लोगों ने कुर्बानी दी और किस तरह से आजादी मिली। शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नाम पर स्कूल का नाम इसीलिए रखा गया है, जिससे हर बच्चा जब स्कूल से निकल कर जाए, तो वो देश के लिए मर-मिटने का जज्बा लेकर जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कूल स्टेट ऑफ ऑर्ट फैसिलिटी से युक्त है। स्कूल में गरीब और अमीर के बीच कोई भेद न हो, इस लिए यहां बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। हम लोगों ने दो साल पहले सोचा था कि दिल्ली में कोई सैनिक स्कूल नहीं है। यहां के बच्चे अगर फौज में जाकर देश की सेवा करना चाहता हैं तो उनके लिए एक ऐसा स्कूल होना चाहिए जो सशस्त्र बलों में जाने के लिए छात्रों को तैयार करे। एक साल पहले हमने इसकी तैयारी शुरू की। उस वक्त हमें उम्मीद नहीं थी कि एक साल के अंदर स्कूल बनकर तैयार हो जाएगा और पहला बैच एक साल के अंदर आ जाएगा। इसके लिए बहुत लोगों ने कोशिश और मेहनत की। आज उन सभी लोगों को बधाई देता हूं जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल का कैंपस बहुत शानदार है। बस अब बच्चों को लगन के साथ मेहनत करनी है। स्कूल में दाखिला लेने के लिए 18 हजार बच्चों ने आवेदन किया था। जिन्हें यहां प्रवेश मिला है उनमें से 80 से 90 फीसदी बच्चे सरकारी स्कूलों से आए हैं। बाकी निजी स्कूलों के बच्चे हैं। सीएम ने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आईआईटी खड़गपुर से 1989 में पास आउट हुआ। जब आईआईटी में था, तब हमारी फीस 30 रुपये प्रतिमाह होती थी। वहां बहुत शानदार लैब, अन्य सुविधाएं मिलीं। बाद में कई बच्चे विदेश जाकर सेटल हो गए। अगर सभी विदेश चले गए तो देश के लिए कौन काम करेगा।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आमतौर पर सपनों को अमल में लाने में सरकारी सिस्टम में बहुत समय लगता है, लेकिन दिल्ली सरकार ने रिकॉर्ड समय में इस तैयार किया। आज जिन बच्चों ने यहां पर दाखिला लिया है। उनमें से बड़ी संख्या में आगे चलकर सेना और अर्धसैनिक बलों में अफसर बनेंगे। देश आपको बहुत उम्मीद से देख रहा है। आपको इतना शानदार हॉस्टल, कैंपस, शिक्षा, तैयारी दे रहा है। इसलिए रोज जब आप सुबह उठें तो अपने अंदर इस संकल्प को जरूर दोहराएं कि मुझे देश के लिए कुछ करना है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.