भारत में दूसरा लाक डाउन, 3, मई तक जारी रहेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
अंतिम प्रवक्ता, 14 अप्रैल, 2020। भारत में दूसरा लाक डाउन, 3, मई तक जारी रहेगा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 14, अप्रैल, 2020 सुबह 10:00 बजे राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जो भी अभी तक जो भी प्रयास किए हैं l हमने अभी तक जो भी परेशानी उठाई है l उसका पूर्ण लाभ लेने के लिए लाक डाउन द्वितीय को 3 मई तक बढ़ाया जाता है l इस संबंध में 15 अप्रैल को विस्तृत गाइडलाइन जारी की जाएगी और प्रधानमंत्री ने 7 बातों पर विशेष जोर देने के लिए कहा है l
युवा वैज्ञानिकों का आव्हान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं युवाओं से निवेदन करता हूं कि वह देश में जल्दी से जल्दी ऐसी वैक्सीन या दवाइयां बनाएं जो को कोरोना महामारी को समाप्त करने में सहायक सिद्ध हो l
- जिन बुजुर्गों को पहले से कोई पुरानी बीमारी है उनका विशेष ध्यान रखे l
- अपने घर में ही रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, जो लक्ष्मणरेखा आपने खींची है उसको अभी पार ना करें घर में रह घर में रहते हुए भी फेस मास्क अवश्य लगाएं, अपने चेहरे को कवर करने में निरंतरता बनाए l
- आयुष मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए l
- आरोग्य सेतु एप्लीकेशन का प्रचार किया जा रहा है, वह एप्लीकेशन प्रत्येक नागरिक अपने फोन में डाउनलोड करें और उस पर निरंतर अपनी दृष्टि बनाए रखें l
- अपने आसपास रहने वाले गरीबों का विशेष ध्यान रखें, अपनी क्षमता अनुसार उनकी भोजन व्यवस्था जो भी कुछ कर सकते हैं वह करें l
- यदि आप कोई उद्योग चलाते हैं तो अपने कर्मचारियों के साथ उदारता बरतें किसी को नौकरी से ना निकाले, कोरोना योद्धाओं, पुलिस वाले, स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान करें उनके साथ सहयोग करें l
निगरानी और मूल्यांकन के बाद 20 अप्रैल से लॉक डाउन में छूट संभव
20 अप्रैल तक हर जिले, तहसील की निगरानी और मूल्यांकन किया जाएगा उनमें यदि हॉटस्पॉट नहीं बनते हैं और कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आती है कोई नया केस नहीं मिलता है तो सशर्त छूट दी जा सकती है l
यह छूट सशर्त होगी कोई नियम तोड़ने की स्थिति में इसे तुरंत वापस ले लिया जाएगा l
युवा वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन बनाने में आगे आएं
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व का अनुभव कहता है कि 10 हजार मामले पर 1500 से 1600 बेड की जरूरत पड़ती है l हमने एक लाख बेड तैयार किए हैं l पीएम मोदी ने युवा वैज्ञानिकों से आग्रह है कि विश्व कल्याण के लिए आगे आए कोरोना की वैक्सीन बनाने का कार्य देश में करें l हम धैर्य के साथ कोरोना के नियमों का पालन करेंगे तो हम इस पर विजय प्राप्त कर लेंगे l
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.