मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल
अंतिम प्रवक्ता, 07 जून, 2020। कोरोना के इस महामारी काल में शिक्षण संस्थानों के खुलने को लेकर लगातार भ्रम की स्थिति देखने को मिल रही है। हालांकि, स्कूलों की ओर से ऑनलाइन क्लासेज के जरिए स्टूडेंट्स का सिलेबस पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। मगर, स्कूलों की तरह स्टडी का माहौल न मिलने की वजह से अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी चिंता हो रही है। अभिभावकों की इस टेंशन को दूर करने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने कहा है कि 15 अगस्त के बाद स्कूल कॉलेजों को खोला जाएगा।
डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने एक इंटरव्यू में ये बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि पूरी उम्मीद है कि 15 अगस्त के बाद सभी शैक्षणिक संस्थान खुल जाएगा। दरअसर, इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को स्कूल खोलने की योजना पर पत्र लिखा था। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट के माध्यम से दी थी।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा था कि समय आ गया है कि कोरोना के सहअस्तित्व को स्वीकार करते हुए देश में स्कूलों की भूमिका नए सिरे से तय की जाए। उन्होंने लिखा कि स्कूलों को साहसिक भूमिका के लिए तैयार नहीं किया गया तो यह हमारी ऐतिहासिक भूल होगी, स्कूलों की भूमिका पाठ्यपुस्तकों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि बच्चों को जिम्मेदार जीवन जीने के लिए तैयार करने की होगी।
सिसोदिया ने पत्र में लिखी ये बातें
– कोरोना के साथ जीने के दौरान दुनिया में शिक्षा में बड़े बदलाव होंगे, अपनी आवश्यकतानुसार स्कूलों का पुनर्निर्माण करें, हम इंतजार न करें कि अन्य देश कुछ कर लें, तो हम उसकी नकल करें।
– हम अपने बच्चों को एक बेहतर और ज्यादा ख्याल करने वाले स्कूल दें।
– सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ परामर्श करके स्कूल अपनी जरूरत और संसाधनों को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना खुद बना सकें।
-अभी स्कूलों को सहयोग की आवश्यकता होगी, बच्चों की तरह ही शिक्षा जगत से जुड़े सभी लोगों और स्कूलों को भी सीखने और जिम्मेदार बनने की जरूरत है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.