होगी विदेशी चंदे की जांच
शिंदे ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की फंडिंग बारे में उनके पास शिकायत आई है कि आम आदमी पार्टी को विदेश से गलत तरीके से पैसा आता है। उन्होने कहा है कि वे इसकी जांच करेंगे। शिंदे के इस बयान से केजरीवाल मुश्किल में हैं। इस सियासी गहमा.गहमी के बीच वो दिन भी याद आता है जब भाजपा व कांग्रेस के नेता केजरीवाल को उनके आरोपों पर सफाई देने के लायक नहीं समझते थे पर आज ऐसा क्या हो गया कि कांग्रेस व बीजेपी दोनों केजरीवाल को गलत साबित करने निकल पड़ हैं। विदेश से केजरी का धन लेने का तरीका गलत हो सकता किंतु यह भी सर्वविदित है कि सरकार किसी भी मामले में इतनी गंभीरता नहीं दिखाती खास गृहमंत्री तो बिल्कुल नहीं। शिंदे ने जिस तरह से इस मामले में संज्ञान लिया है उससे तो यही लगता है कि जैसे वह आम आदमी पार्टी के विरोध में मुद्दा ही ढूंढ़ रहे थे। जो भी हो कहना गलत न होगा कि आप की तरक्की से कांग्रेस सकते में है। फिलहाल इस मामले में केजरीवाल ने कहा है कि सारी जांच करा लें। जांच जल्दी से जल्दी हो। हम इसका स्वागत करते हैं। लेकिन कांग्रेस और बीजेपी अपनी पार्टी की जांच कराए। आप को कुल 189,277,901।54 रुपये मिले हैं। इस रकम में पूरे देश से करीब 13 करोड़ रुपये मिले हैं। 5,738,971,00 रुपये विदेशों से मिले हैं। शिंदे ने कहा है कि वे इस बात की जांच करेंगे कि इन चंदों का स्रोत क्या है।
Leave a reply
You must be logged in to post a comment.